बोकारोः सेक्टर 12 पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित शोक सभा के दौरान पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने जिला पुलिस के मेजर प्रमोद कुमार सिंह के साथ मारपीट व गाली-गलौज की. मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कुलदीप द्विवेदी ने फिलहाल सिपाही सत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. घटना की जांच का आदेश चास एसडीपीओ रामा नंद शर्मा को दिया गया है.
कैसे हुई घटना : बोकारो जिला पुलिस बल के सिपाही रूप नारायण साह की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रविवार की सुबह पुलिस लाइन मैदान में श्रद्धांजलि सभा की गयी. एसपी से लेकर जिले के अधिकतर डीएसपी, इंस्पेक्टर, पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे. मेजर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया : अधिकतर पुलिस पदाधिकारी व जवान श्रद्धांजलि में शामिल होकर चले गये थे. सिपाही का शव उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पाकुड़ भेजना था. शाम तक शव पाकुड़ पहुंच जाये. इसलिए श्रद्धांजलि का काम जल्द समाप्त करने को कहा. यह सुन कर सत्येंद्र सिंह ने गाली देकर मुझे चुप रहने को कहा. गाली का विरोध करने पर वह मेरे पास आ गये और मारपीट करने लगे.
मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इसके बाद मेजर प्रमोद कुमार सिंह ने एसपी के आवास पर जाकर घटना की जानकारी दी. इस संबंध में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह से भी उनका पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने घटना के बाबत कोई भी बात कहने से इनकार कर दिया.
12 बोक 79 (एसपी कुलदीप द्विवेदी.)
घटना की जानकारी मिलते ही सिपाही सत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है. प्रथम दृष्टया कार्रवाई के तौर पर केवल निलंबित ही किया जा सकता है. घटना की जांच का जिम्मा चास एसडीपीओ आरएन शर्मा को दिया गया है. जांच में दोषी पाये जाने पर सत्येंद्र सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
कुलदीप द्विवेदी, एसपी बोकारो