फॉलोअप. पुलिस देखती रह गयी, पांच लोग को जख्मी कर भाग गये बदमाश
Advertisement
छिनतई करने आये बदमाशों को टोकने पर हुई थी चाकूबाजी
फॉलोअप. पुलिस देखती रह गयी, पांच लोग को जख्मी कर भाग गये बदमाश अपराधी मकसूद अंसारी व दो सहयोगियों ने दिया घटना को अंजाम बोकारो : सेक्टर चार स्थित जगरनाथ मंदिर के निकट बुद्ध विहार में रविवार को चल रही पार्टी में छिनतई की घटना को अंजाम देने आये बदमाशों को टोकने पर चाकूबाजी की […]
अपराधी मकसूद अंसारी व दो सहयोगियों ने दिया घटना को अंजाम
बोकारो : सेक्टर चार स्थित जगरनाथ मंदिर के निकट बुद्ध विहार में रविवार को चल रही पार्टी में छिनतई की घटना को अंजाम देने आये बदमाशों को टोकने पर चाकूबाजी की घटना हुई थी. इस दौरान तीन बदमाशों ने पांच युवकों को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया था. घटना के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी जगरनाथ मंदिर के पास मौजूद थी, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गया. इधर पुलिस का कहना है कि उन्होंने बदमाशों को गोली चलाने की भी चेतावनी दी थी, लेकिन जगरनाथ मंदिर के पास मची भगदड़ व किसी आम व्यक्ति को गोली लगने के डर से गोली नहीं चलायी गयी.
तीन युवकों की अस्पताल से छुट्टी : चाकू बाजी की घटना में जख्मी सेक्टर छह सी निवासी युवक पितांबर उर्फ प्रीतम की मौत घटना के कुछ देर बाद बीजीएच में हो गयी थी. अन्य चार जख्मी युवकों में तीन को इलाज के बाद बीजीएच से सोमवार को छट्टी दे दी गयी. फिलहाल सेक्टर आठ बी निवासी युवक मनोज कुमार सिंह का इलाज चल रहा है. मनोज की छाती में चाकू लगा है. बोकारो में इस तरह की यह पहली घटना है.
जख्मी युवक के बयान पर मामला दर्ज : घटना के बाद सेक्टर चार थाना पुलिस ने सेक्टर आठ बी, स्ट्रीट संख्या 25, आवास संख्या 2640 निवासी जख्मी युवक मनोज कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया है. मामले में चंद्रपुरा के तारानारी, आम टोला निवासी अपराधी मकसूद अंसारी उर्फ मिथुन व मिथुन के दो अन्य सहयोगी को अभियुक्त बनाया गया है. मनोज के अनुसार, वह अपने कुछ मित्रों के साथ सेक्टर छह निवासी मनीष परिहार के पिता की 50 वीं वर्षगांठ की पार्टी में शाम सात बजे बुद्ध विहार गये थे. रात 10 बजे मिथुन अपने दो सहयोगियों के साथ समारोह स्थल पर दिखा. मनोज ने अपने पांच-छह मित्रों को मिथुन पर नजर रखने को कहा.
छिनतई करने आये थे अपराधी : पुलिस की टीम मिथुन की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापामारी कर रही है. पुलिस के अनुसार, मिथुन छिनतई मामले का शातिर अपराधी है. हरला व बीएस सिटी थाना क्षेत्र में हुए चैन छिनतई के मामले में वह जेल जा चुका है. 15 दिन पूर्व मिथुन चास जेल से बाहर निकला था. चास में रविवार के धर्मशाला चौक पर रविवार की रात एक महिला से चेन छिनतई करने के बाद मिथुन बुद्ध विहार में किसी महिला से चेन छिनतई करने की फिराक में था. बुद्ध विहार में युवकों ने उसे पहचान लिया.
गेट पर टोका तो मारा चाकू
सभी युवक मिथुन पर नजर रख कर उसके पीछे लगे हुए थे. इसी बीच बुद्ध विहार के गेट पर पितांबर उर्फ प्रितम व शिव शंकर शर्मा से मिथुन की बहस होने लगी. अचानक मिथुन ने चाकू निकाला और पितांबर व शिव शंकर शर्मा पर हमला कर जख्मी कर दिया. यह देख कर मनोज व अन्य युवक दौड़ कर मिथुन को पकड़ने आये, तो मनोज, संजीव कुमार सिंह व उपेंद्र कुमार राय को भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया. मिथुन के साथ आये दो अन्य बदमाश पल्सर बाइक से भाग गये, जबकि मिथुन घटना को अंजाम देने के बाद चाकू लहराते हुए उपायुक्त आवास के मोड़ के निकट बीएसएल स्वीमिंग ट्रेनिंग कार्यालय में घुस कर भाग गया.
अपराधी के आवास व ससुराल में छापेमारी
घटना के बाद कई लोगों ने बदमाश को पत्थर से भी मारा. उसे चोट भी लगी, लेकिन वह भागने में सफल रहा. रात भर पुलिस स्वीमिंग ट्रेनिंग सेंटर को घेर कर जांच करती रही, लेकिन बदमाश पहले ही भाग चुका था. घटना के बाद अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीम गठित की. सिटी डीएसपी अजय कुमार ने मिथुन के चंद्रपुरा स्थित आवास में छापेमारी की. जिस समय पुलिस छापेमारी करने गयी. मिथुन अपने आवास में ही था.
पुलिस को देख कर वह घर से निकल कर बाइक से भाग गया. पुलिस टीम ने मिथुन की ससुराल गोमो के सुकुडीह स्थित आजाद अंसारी के घर में भी छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके अलावा पुलिस टीम ने मिथुन के सहयोगी के घर दुगदा, नावाडीह, बालीडीह आदि क्षेत्रों में भी छापेमारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement