बोकारो : लोहा चोरी के दो अलग-अलग मामले में हरला थाना पुलिस ने एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने हरला थाना कांड संख्या 184/15 के अभियुक्त ग्राम महेशपुर निवासी जन्नत अंसारी को जेल भेजा है. इस मामले में 19 नवंबर 2015 को करमाटांड़ के पास टाटा 207 वाहन (जेएच10जे-1516) जब्त किया गया था. वाहन पर चोरी का पांच क्विंटल चुंबक लोहा लदा था.
हरला थाना कांड संख्या 82/14 में पुलिस ने सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 36, आवास संख्या 761 निवासी संतोष कुमार दास की पत्नी छाया दास (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में 14 जून 2016 को पिक अप वैन (जेएच02डी-5320) पर चोरी का लोहा जब्त किया था. उक्त वाहन की मालकिन छाया दास है. इसी कारण छाया को जेल भेज दिया गया.