रोटेरियन बिंदु सिंह ने मातृ दिवस पर काटा केक
Advertisement
आशा-लता विकलांग केंद्र में रोटरी ने लगाया नल
रोटेरियन बिंदु सिंह ने मातृ दिवस पर काटा केक बोकारो : सेक्टर-5 स्थित आशा-लता विकलांग केंद्र में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से ‘वाश इन स्कूल’ प्रोजेक्ट के तहत पानी का नल लगाया गया. रविवार को इसका उद्घाटन रोटरी झारखंड-बिहार की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. बिंदु सिंह ने किया. रोटरी बोकारो के अध्यक्ष […]
बोकारो : सेक्टर-5 स्थित आशा-लता विकलांग केंद्र में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से ‘वाश इन स्कूल’ प्रोजेक्ट के तहत पानी का नल लगाया गया. रविवार को इसका उद्घाटन रोटरी झारखंड-बिहार की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. बिंदु सिंह ने किया. रोटरी बोकारो के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने बताया कि रोटरी की ओर से ‘स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ भारत’ के तहत वास इन स्कूल प्रोजेक्ट अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले रामरूद्रा उच्च विद्यालय, चास यह प्रोजेक्ट लगाया गया है. चास-बोकारो के अन्य स्कूलों में भी यह प्रोजेक्ट लगाया जायेगा, ताकि बच्चे साफ-सफाई के प्रति जागरूक हो.
डॉ. बिंदु सिंह केंद्र के हरसंभव मदद के लिए क्लब के सदस्यों को प्रेरित किया. मातृ दिवस के अवसर पर डॉ. सिंह ने केक भी काटा. बच्चों ने स्वागत गान व गीत प्रस्तुत किया. मौके पर केंद्र के निदेशक भवानी शंकर जायसवाल, बीएसएल के बाला सुब्रमण्यम (महाप्रबंध कार्मिक एवं प्रशासन ) उपस्थित थे. आशा-लता के मोहन सिंह (अधिशासी निदेशक) ने धन्यवाद ज्ञापन और सहायक प्रबंधक सच्चिदानंद सिंह ने संचालन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement