बालीडीहः बालीडीह स्थित बियाडा ऑफिस में शनिवार को बियाडा एमडी सह बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बियाडा उद्योग की नापी के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. ऑफिस की पूर्व दिशा में खाली पड़ी जमीन का उपयोग करने का निर्देश दिया.
साथ ही बीएसएल के माध्यम से संभावित कार्यादेश की खामियों पर भी चर्चा की. बियाडा के विस्तार पर चर्चा के दौरान अधिग्रहण किये जाने वाले 350 एकड़ जमीन की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. मौके पर बियाडा सचिव, एडीओ रंजीत सिंह आदि मौजूद थे.