बोकारो जेनरल अस्पताल के ऑर्थो विभाग के चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार की पत्नी सुजाता कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में गुरुवार की रात को मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
बीजीएच के डॉक्टर की पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत
बोकारो जेनरल अस्पताल के ऑर्थो विभाग के चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार की पत्नी सुजाता कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में गुरुवार की रात को मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बोकारो : सेक्टर 4 एफ आवास संख्या 4077 निवासी डॉ कुमार ने बताया कि वह शाम को अपनी दोनों बेटी को लेकर […]
बोकारो : सेक्टर 4 एफ आवास संख्या 4077 निवासी डॉ कुमार ने बताया कि वह शाम को अपनी दोनों बेटी को लेकर सिटी सेंटर गये थे. रात करीब नौ बजे लौटे तो आवास का दरवाजा खुला था, लेकिन अंदर एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बार-बार खटखटाने और आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद पड़ोस के कुछ लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ कर वह अंदर गये तो कमरे में पंखे के सहारे उसकी पत्नी की लाश झुलती मिली. फंदा दुपट्टे से लगाया गया था. पत्नी को फंदे से उतार कर बीजीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पाकर सेक्टर 4 थानेदार आदित्य कुमार मिश्रा जांच के लिए पहुंचे. जांच के बाद उन्होंने कहा कि मामला संदेहास्पद प्रतित होता है. फांसी लगाने पर मृतक की जीभ बाहर निकल जाती है, लेकिन इस मामले ऐसा नहीं है. गले की जगह ठुड्डी में काला निशान है.
साथ ही जिस कमरे का दरवाजा तोड़े जाने की बात डॉ कुमार कह रहे है, जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. इधर, मृतका की 20 वर्षीया पुत्री का कहना है कि उसकी मां ने फांसी लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement