स्टेट कोर्ट में चल रहे हैं कई मामले
Advertisement
बीएसएल के 206 क्वार्टरों पर पुलिसकर्मियों का कब्जा
स्टेट कोर्ट में चल रहे हैं कई मामले बीएसएल ने लिस्ट पर शुरू की कार्रवाई बोकारो : अगर कोई आम आदमी कहीं अवैध कब्जा करता है, तो समय-समय पर उस पर पुलिस का डंडा चलता है. पलक झपकते ही वह जगह कब्जा मुक्त हो जाती है. अगर पुलिस वाले ही किसी जगह पर कुंडली मारकर […]
बीएसएल ने लिस्ट पर शुरू की कार्रवाई
बोकारो : अगर कोई आम आदमी कहीं अवैध कब्जा करता है, तो समय-समय पर उस पर पुलिस का डंडा चलता है. पलक झपकते ही वह जगह कब्जा मुक्त हो जाती है. अगर पुलिस वाले ही किसी जगह पर कुंडली मारकर बैठ जायें तो फिर क्या होगा, उसे कौन खाली करायेगा? कुछ ऐसा ही मामला बोकारो शहर में दिख रहा है. पुलिस के बेखौफ पदाधिकारी, सब इंस्पेक्टर, हवलदार ,कांस्टेबल आदि ने बीएसएल के 206 आवासों पर अवैध कब्जा कर रखा है.
इनकी दबंगई इतनी ज्यादा है कि उन्हें बोकारो से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है या सेवानिवृत्त हो चुके हैं, फिर भी उनका आवासों पर कब्जा बरकरार है. इधर बीएसएल कई आवासों पर कब्जा को लेकर स्टेट कोर्ट में मामला भी चला रहा है.
वहीं कइयों को नोटिस भी दी गयी है. उक्त खुलासा बीएसएल द्वारा हाल में ही क्वाटरों के अवैध कब्जा के संबंध में कराये गये सर्वे में हुआ है.
पूर्व एएसपी ने भी किया है कब्जा : बोकारो मे पदस्थापित रह चुके एएसपी संजय कुमार ने भी सेक्टर 1 सी के आवास संख्या 18 वर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. उक्त मामले में बीएसएल ने स्टेट कोर्ट में केस दर्ज कराया है.
पुलिस पुल के आवास पर भी है कब्जा : सिर्फ ऐसा नहीं है कि बीएसएल के ही आवास पर कब्जा है. कब्जा तो पुलिस पुल के आवासों पर भी है. बीएसएल ने पुलिस महकमा के लिए कुल 440 आवास पुलिस पुल में दिया है. लेकिन उन आवास पर भी वैसे पुलिस कर्मियों का कब्जा, जो जिला से स्थानांतरित होकर बोकारो से चले गये हैं.
इसका खामियाजा बाहर से बोकारो स्थानांतरित होकर आये नये पदाधिकारियों को भुगतना पड़ रहा है. आवास नहीं मिलने के कारण उन्हें यहां-वहां भटकना पड़ रहा है. कुछ माह पूर्व विभाग ने वैसे आवासों को मुक्त कराया भी था. इनमें ऐसे पदाधिकारी, सब इंस्पेक्टर, हवलदार, जमादार आदि शामिल हैं, जिन्हें तत्काल आवासों की जरूरत है.
कैसे बनी ये स्थिति : बीएसएल ने पूर्व में पुलिसकर्मियों के लिए एसपी पुल बनाकर आवास दिया था. लेकिन वर्तमान समय में पुलिसकर्मियों की संख्या में इजाफा हो गया है. बोकारो में सुविधा अधिक होने व प्लस टू तक की पढ़ाई बेहतर होने के कारण भी पुलिसकर्मी स्थानांतरित होने के बाद भी उनका परिवार बोकारो में ही रहता है.
बीएसएल पास है 37,437 आवास : बीएसएल के पास कुल 37,437 आवास है. इसमें 500 बी टाइप, 4000 सी टाइप, 7664 डी टाइप व 24000 इ टाइप आवास शामिल हैं. इसमें कुल 5000 लीज पर व 7500 लाइसेंस योजना के तहत दिया है. बीएसएल ने पुलिस महकमा को कुल 440 आवास एसपी पुल में दिया है. उसके अलावा एक बी टाइप,चार सी टाइप, 23 डी टाइप व शेष इ टाइप आवास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement