बोकारो: संत जेवियर्स स्कूल की कक्षा छह का छात्र सुधांशु कुमार उर्फ अंकित के अपहरण व हत्या के मुख्य अभियुक्त सतीश कुमार मिश्र को मेडिकल बोर्ड ने बालिग बताया है.
जिले के सिविल सजर्न ने मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में प्रस्तुत कर दी है.
अदालत के निर्देश पर सिविल सजर्न द्वारा गठित चिकित्सकों की टीम ने सतीश का मेडिकल चेकअप किया. मेडिकल जांच में उसकी आयु 19 से 20 वर्ष प्रमाणित हुई. अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाने के लिए 10 जनवरी की तिथि तय की है.