30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में बनेेगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल

योजना. बियाडा सेक्टर 12 की दो एकड़ जमीन देने को है तैयार सब कुछ ठीकठाक रहा तो बोकारो में भी नामी-गिरामी सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुल जायेगा. इसके लिए बियाडा सेक्टर 12 स्थित अपनी दो एकड़ भूमि देने को तैयार है. बोकारो : हाल ही में दिल्ली के जाने माने ग्रुप के उक्त भूमि में […]

योजना. बियाडा सेक्टर 12 की दो एकड़ जमीन देने को है तैयार

सब कुछ ठीकठाक रहा तो बोकारो में भी नामी-गिरामी सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुल जायेगा. इसके लिए बियाडा सेक्टर 12 स्थित अपनी दो एकड़ भूमि देने को तैयार है.
बोकारो : हाल ही में दिल्ली के जाने माने ग्रुप के उक्त भूमि में हॉस्पिटल खोलने की बात जोर-शोर से चल रही थी. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसके लिए प्रयासरत रहे हैं, लेकिन उक्त ग्रुप ने हॉस्पिटल खोलने से इनकार कर दिया है. इसके पीछे कई कारण बताये जा रहे हैं.
पहले उक्त जमीन पर बन रहा था मार्केटिंग काॅम्प्लेक्स
बियाडा की उक्त भूमि में पूर्व में मार्केटिंग सह रेसिडेंसियल कांप्लेक्स बनाने की योजना थी. तत्कालीन बियाडा एमडी उमाशंकर सिंह ने इस दिशा में पहल भी की थी, लेकिन मामला उद्योग विभाग में लटक गया. अब वर्तमान उपायुक्त सह बियाडा एमडी राय महिमापत रे ने उक्त भूमि को हॉस्पिटल के लिए आवंटित करने की योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि किसी ग्रुप को इसके लिए बियाडा में आवेदन करना होगा. बियाडा की कमेटी अहर्ताओं को पूरा करने वाले को भूमि आवंटित करेगी.
बीएसएल के बोकारो जेनरल अस्पताल के अलावे नहीं है विकल्प
बोकारो में बोकारो इस्पात संयंत्र का 950 बेड का बोकारो जेनरल अस्पताल है. इसके अलावे कुछ निजी अस्पताल भी हैं, लेकिल सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल एक भी नहीं है. नतीजतन यहां के मरीजों को रांची, वेल्लोर, दिल्ली, कोलकाता, पीजीआइ चंडीगढ़ समेत अन्य स्थानों पर जाना रहता है. बोकारो से वेल्लोर जाने वालों की तादाद काफी अधिक है.
बोकारो से सीधे हवाई मार्ग का नहीं होना है बाधक
बोकारो के सीधे हवाई मार्ग से नहीं जुड़े होने के कारण बड़े व नामी-गिरामी ग्रुप बोकारो में अस्पताल खोलने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं क्योंकि कई बार मरीजों को देखने के लिए उनके डाक्टरों को दिल्ली समेत अन्य अस्पतालों से बोकारो लाना होगा. ऐसे में हवाई मार्ग नहीं होने के कारण कठिनाई होगी. एयर एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल सकेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें