बोकारो: गत 26 नवंबर को नगर के सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 11 निवासी एक 16 वर्षीया बालिका का अपहरण कर लिया गया था. अपहृत बालिका घटना के 12 दिनों बाद मुंबई से बोकारो लौटी है. हरला पुलिस ने बालिका का बयान अदालत में दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज कराया.
ऐसे हुई वारदात
दंडाधिकारी को दिये बयान के अनुसार 26 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे अपनी स्ट्रीट में बैडमिंटन खेलते समय अचानक एक युवक आया. उसने रूमाल में नशीला पदार्थ डाल कर सुंघा दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गयी.
होश आने पर उसने खुद को ट्रेन में पाया. उसके साथ सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 08, आवास संख्या 1576 का निवासी युवक मोहम्मद मकसूद था. अपने आप को ट्रेन में देख कर बालिका रोने लगी, लेकिन उसे डरा-धमका कर मकसूद ने चुप करा दिया. बालिका ने बताया कि उसे मुंबई ले जाकर स्टेशन पर रखा गया. काफी रोने लगी तो उसे मुंबई से बोकारो लाया गया.