18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 बिजली उपभोक्ता पर केस

चास /भोजूडीह: महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता धनबाद के निर्देशानुसार मंगलवार को चास विद्युत कार्यालय द्वारा गठित टीम ने चास के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके तहत अभियान के दौरान 24 घरों की तलाशी में पांच के खिलाफ चास थाना में एफआइआर दर्ज की गयी. राम नगर कॉलानी के […]

चास /भोजूडीह: महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता धनबाद के निर्देशानुसार मंगलवार को चास विद्युत कार्यालय द्वारा गठित टीम ने चास के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.

इसके तहत अभियान के दौरान 24 घरों की तलाशी में पांच के खिलाफ चास थाना में एफआइआर दर्ज की गयी. राम नगर कॉलानी के चंदन शर्मा, रामायण शर्मा, कुंवर सिंह कॉलानी निवासी जगन्नाथ सिंह, केवट कुल्ही निवासी चंदन बाउरी, कृष्णा प्रसाद चौरसिया पर मामला दर्ज हुआ है. सभी पर विद्युत विभाग की ओर से जुर्माना भी किया गया. मौके पर विद्युत अभियंता केपी सिंह, सहायक विद्युत अभियंता पीएन प्रसाद, कनीय अभियंता पीएन प्रसाद सहित विद्युत विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे. इधर, चंदनकियरी बिजली विभाग एवं फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड की शिवबाबूडीह व महाल पंचायत में अवैध बिजली उपभोक्ता के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला.

छापेमारी अभियान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विनय कुमार, फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि संजय शर्मा, उमाचरण महथा एवं जेइ राजकिशोर चौधरी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. इस दौरान मानपुर के किशोर धामी, मनकर दास, रोहित दास, अमलाबाद के अंतू कर्मकार, रसराज कर्मकार, बीरूबांध के भैरव धीवर, छोटन धीवर, महाल के धनंजय बाउरी को टोटका फंसाकर व तीस हजार सात सौ तीन रुपये बिजली बिल बकाया रहने के बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने पर पकड़ा गया. इन उपभोक्ताओं के खिलाफ अमलाबाद ओपी में कनीय अभियंता राजकिशोर चौधरी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ चालीस हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें