बुधवार की शाम 7.30 बजे बोकारो में भूकंप के झटके महसूस किये गये. वह भी एक बार नहीं, दो बार. भूकंप के झटके 25 से 30 सेकेंड तक रहे. देखते ही देखते अफरातफरी मच गयी. जो जहां था, जैसे था, वैसे ही घर से बाहर निकल आया. लगभग आधा घंटे तक लोग सड़क व खुले मैदान में ही रहे.
सिटी सेंटर सेक्टर-4 में ग्राहकों के साथ दुकानदार भी दुकान से बाहर की ओर भागे. सेक्टरों में भी यही हाल था. सेक्टर-6 में लोग घर से बाहर निकल कर मैदान में जमा हो गये. कुछ देर बाद लोग एक-दूसरे से मोबाइल पर बात कर कुशल-क्षेम पूछने लगे. भूकंप की चर्चा देर रात तक चौक-चौराहे पर होती रही. भूकंप के झटके बेरमो कोयलांचल समेत जिला के विभिन्न भागों में महसूस किये गये. भूकंप से जिले में जान-माल के क्षति की खबर नहीं है.