Advertisement
विभिन्न सेक्टरों में ”ई” से लेकर ”बी” टाइप तक के क्वार्टर हैं शामिल
बोकारो: बीएसएल के 310 आवासों पर कब्जा है. यह कब्जा किसी खास सेक्टर में नहीं, बल्कि विभिन्न सेक्टरों में हैं. इनमें ‘ई’ टाइप से लेकर ‘बी’ टाइप तक का क्वार्टर शामिल हैं. क्वार्टरों को कब्जा मुक्त कराने के लिए संपदा न्यायालय में कानूनी प्रक्रिया जारी है. संपदा न्ययालय में मुकदमा दायर कर प्रशासन का सहयोग […]
बोकारो: बीएसएल के 310 आवासों पर कब्जा है. यह कब्जा किसी खास सेक्टर में नहीं, बल्कि विभिन्न सेक्टरों में हैं. इनमें ‘ई’ टाइप से लेकर ‘बी’ टाइप तक का क्वार्टर शामिल हैं. क्वार्टरों को कब्जा मुक्त कराने के लिए संपदा न्यायालय में कानूनी प्रक्रिया जारी है. संपदा न्ययालय में मुकदमा दायर कर प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है. इसके तहत दर्जनों क्वार्टरों को कब्जा मुक्त कराया गया.
एलोरा हॉस्टल में 38 यूनिट नन बीएसएल को : एलोरा हॉस्टल में 100 यूनिट है. इसमें 38 यूनिट नन बीएसएल को व 42 बीएसएल कर्मी को दिया गया है. 20 यूनिट बीएसएल के प्रशासनिक अधिकार है. बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से राजनीतिक पार्टियों को कोई भू-आवंटन नहीं किया गया है. 65 सामाजिक संस्थान, धार्मिक संस्थान व स्कूलों को शहर के विभिन्न सेक्टरों में जमीन आवंटित की गयी है. बीएसएल प्रबंधन की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर-4 में कुल 571 प्लॉट का आवंटन किया गया है.
गैर बीएसएल एजेंसियों को 888 क्वार्टर एलॉट : बीएसएल प्रबंधन की ओर से गैर बीएसएल एजेंसियों (सामाजिक संस्था, ट्रेड यूनियन, धार्मिक संस्था, राजनीतिक पार्टियां व विभिन्न स्कूलो) को विभिन्न सेक्टरों में 888 क्वार्टर आवंटित किये गये हैं. इनमें रूम से लेकर ‘ए’ टाइप तक का क्वार्टर शामिल हैं. एमएलए/एमपी के नाम पर 03 बी टाइप क्वार्टर आवंटित है. इसी तरह यूनियन के नाम पर 53 व सामाजिक व धार्मिक संगठन के नाम पर 67 क्वार्टर आवंटित है. इस प्रकार यूनियन, सामाजिक व धार्मिक संगठन और एमएलए/एमपी के नाम पर कुल 123 क्वार्टर आवंटित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement