।।नागेश्वर, गोमिया।।
Advertisement
नक्सलियों ने युवक की गला रेत कर हत्या की
।।नागेश्वर, गोमिया।। झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थाना से 20 किलोमीटर दूर चतरोचटी थाना क्षेत्र के कप्सा जंगल के समीप कप्सा थान के पास एक 30 वर्षीय युवक की नक्सलियों ने नक्सलियों के खिलाफ ग्रुप बनाने के आरोप में गला रेत कर हत्या कर दी. शव आवागमन पथ पर पड़ा था, घटना की सूचना […]
झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थाना से 20 किलोमीटर दूर चतरोचटी थाना क्षेत्र के कप्सा जंगल के समीप कप्सा थान के पास एक 30 वर्षीय युवक की नक्सलियों ने नक्सलियों के खिलाफ ग्रुप बनाने के आरोप में गला रेत कर हत्या कर दी.
शव आवागमन पथ पर पड़ा था, घटना की सूचना पाते हीं गोमिया के थाना पभारी पीसीदेवगम, आइइएल गोमिया के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, चतरोचटी थाना के थाना प्रभारी हरियोध करमाली एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान एवं जैप पुलिस के साथ कूच कर गये, ज्ञात हो घटना स्थल में युवक का गलारेत कर हत्या कि गयी थी तथा उसके पैर एवं हाथ के पास दो पर्चा हस्तलिखित पत्थर से दबा था.
जिसमें लिखा गया था कि ग्रुप बनाने वाले गद्दार सत्येन्द्र मंडल को जन अदालत लगा कर की गयी हत्या तथा नक्सलियों के खिलाफ करने वालो को इसी प्रकार से घटना का अंजाम देने की बात कही गयी थी,जिसमें निवेदक भाकपा माओवादी लिखा गया था. घटना स्थल में म्रतक का एक सीडी डाउन मोटर साइकिल पड़ी थी, जिसका नबंर जी एच-02 डी,4498 है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी म्रतक सत्येन्द्र मडंल गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग कोलियरी के निकट बन्द पिपराडीह कोलियरी के आवास में रहता था तथा वह बेरोजार युवक था.
क्षेत्र मे काफी दिनों के बाद इस प्रकार की घटना घटने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना पुलिस के द्वारा बोकारो के एसपी वाइएस रमेश को दे दी गयी है. घटना घटने पर एसपी ने पुलिस को सतर्कता बरतते हुए घटना क्षेत्र में कूच कर शव को कब्जे में लेने की बात कही.
क्षेत्र मे भाकपा माओवादियो ने मुखबिरी एवं अन्य घटनाओं में अबतक गोमिया प्रखंड के विभिन्नगांवों मेंलगभगएक दर्जन लोगों की हत्या नक्सलियों के द्वारा की जा चुकी है.
घटना के बाद सत्येन्द्र मडंल के शव को कब्जे में लेकर तेनुघाट अत्यंपरीक्षण के लिए भेज दिया गया और घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement