बोकारो: आकाश की ओर से आयोजित यंग टैलेंट सर्च परीक्षा 2013 में सोनू सौरव ने तीसरा स्थान पाया. सोनू को पुरस्कार स्वरूप संस्थान की ओर से 75 हजार रुपये नकद दिये जायेंगे.
सोनू श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के कक्षा नौंवी का छात्र है. इसके चयन पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी है. ज्ञात हो कि यह परीक्षा 15 दिसंबर को बोकारो के तीन सेंटर पर आयोजित कर लिया गया था.