बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के भतुआ गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जख्मी युवकों में धनबाद के जिला थाना महुदा, ग्राम तरंगा निवासी मनोज हरी व सेक्टर आठ बी झोपड़ी निवासी गोविंद कुमार शामिल हैं.
दोनों को हरला थानेदार राजेश प्रसाद रजक ने इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया है. युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. दुर्घटना में गोविंद का चेहरा पूरी तरह से जख्मी हुआ है. उसकी ललाट, आंख व सिर पूरी तरह से लहूलुहान हो चुका है.
घटना गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे की है. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भतुआ के रास्ते बोकारो लौट रहे थे. सेक्टर 11 रेलवे क्रॉसिंग से कुछ पहले बोकारो की तरफ से जा रहा एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों युवकों को धक्का मार दिया. बाइक काफी तेज गति में थी. दोनों युवक सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोगों के आने के पहले चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया. इधर कैंप दो स्थित एमडी बंगला मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमडीहा निवासी मनसु कुमार दास जख्मी हो गये है. उनका इलाज मुस्कान अस्पताल में चल रहा है.