बोकारो: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार महावीर चौक चास कार्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों युवकों ने पार्टी की सदस्यता ली. सभी युवकों को पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री मो सुल्तान ने माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया.
सदस्यता देने वालों में दुलाल राणा, बलराम बाउरी, मो शहीद अंसारी, जैनुल अंसारी, दिलीप कालिंदी, आमोन महथा, राम दुलार, कन्हाई सेन, राकेश जायसवाल, निवास, सुखदेव रजवार, अनुराग झा, अशोक कुमार सोनी, मनोज कुमार वर्मा, दिनेश शर्मा, अमरेश शर्मा, प्रेमचंद्र बाउरी, अप्पू बाउरी, बबलू कुमार आदि शामिल है. मौके पर उपाध्यक्ष बाबू खान, जिला महामंत्री मो जलाल अहमद, युवा जिलाध्यक्ष मो महबूब आलम, युवा कोषाध्यक्ष प्रशांत मिश्र, सचिव रंजीत साव आदि उपस्थित थे.