बोकारो : सेक्टर पांच स्थित पीएंडटी कॉलोनी में एक आवास की खिड़की का छज्जा रविवार की शाम अचानक टूट कर गिर गया. छज्जा टूटने से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ब्लॉक के तीन तल्ला आवास से छज्जा टूट कर नीचे गिरने से दो तल्ला आवास का भी छज्जा ध्वस्त हो गया. उक्त आवास पी एंड टी कॉलोनी आवास संख्या 29/10 निवासी डाक घर कर्मी अमित कुमार वर्मा की है. छज्जा गिरने से ब्लॉक में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
ब्लॉक में रहने वाले लोगों के अनुसार, शाम सात बजे अचानक भयंकर आवाज हुई. छज्जा गिरने से पूरे ब्लॉक में कंपन हुआ. लोगों ने बताया : ब्लॉक संख्या 26 भी काफी जर्जर स्थिति में है. वर्षों से किसी ब्लॉक की मरम्मत विभाग द्वारा नहीं करायी गयी है.