जैनमोड़: अपने समधी के श्रद्ध में शामिल होने झामुमो सुप्रीमो प्रदेश के पूर्व सीएम शिबू सोरेन मंगलवार को जरीडीह थाना क्षेत्र के उसुलमुंडु आये थे. नारायण चंद्र मांझी गुरुजी के पुत्र बसंत सोरेन का ससुर थ़े.
कार्यक्रम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन व उनकी धर्मपत्नी रुपी सोरेन, पुत्र व सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी धर्मपत्नी कल्पना देवी समेत कई दिग्गज नेता पहुंच़े डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, झामुमो नेता लखीचंद्र हेंब्रम, झामुमो छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन, झाविमो युवा मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष मंतोष सोरेन, जरीडीह मुखिया संघ के अध्यक्ष हरीलाल मांझी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोहन मुर्मू, धानसिंह मुंडारी, देवीदास महतो, गणोश महतो, घुनु हांसदा, पिछरी मुखिया छत्रधारी मिश्र, झामुमो नेता हरिश्चंद्र मरांडी, मोहन हांसदा, झामुमो नेता प्रकाश हेंब्रम, सोमर मुंडा आदि शामिल हुए़ देर रात गुरुजी व सीएम का काफिला बोकरो चला गया़ इस दौरान जैनामोड़-फुसरो मार्ग व समूचा जैनामोड़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थ़े मौके पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह, एसपी कुलद्वीप द्विवेदी समेत जिला व अनुमंडल के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थ़े.