बोकारो: अपने दौर के छात्रों के जुटने की खबर सुन कर मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत 1992 में 12वीं उत्तीर्ण राजेश कुमार हों या स्कूल की 12वीं बोर्ड के पहले बैच के दिल्ली से आये योगेश कुमार, मंगलवार को सभी सेक्टर-5 स्थित चिन्मय स्कूल में एकत्र हुए थे. मौका था स्कूल की चौथी एल्युम्नी मीट का. सभी छात्र अतीत की गोद में हिलोरें ले रहे थे.
बोकारो को गौरवान्वित करने का संकल्प : कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने स्कूल के साथ बोकारो को गौरवान्वित करने का संकल्प लिया. मौके पर चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या ब्रह्मचारिणी सुचेता चैतन्य, चिन्मय स्कूल प्रबंध कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह के अलावा कुमार शिल्पी, डॉ अंबरीश सोनी, सिद्धार्थ सिंह माना,शैवाल गुप्ता, संजीव दास, संजीव मिश्र, गौरव, अभिषेक, महिमा, अनीश आदि उपस्थित थे.
सभी क्षेत्रों में विशिष्टता की कामना : कार्यक्रम के दौरान स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. ब्रह्मचारिणी सुचेता चैतन्य ने कहा : आप जहां भी रहें,जो भी काम करें, उसमें विशिष्टता हासिल करें. महेश त्रिपाठी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की. डॉ अशोक सिंह ने सभी के सफलता की कामना की.