नये पुल पर राजनीति तेज
Advertisement
गरगा पुल . उद्घाटन का इंतजार कब तक
नये पुल पर राजनीति तेज नये गरगा पुल के निर्माण के बाद अब इसके उद्घाटन को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. चास : प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद नया गरगा पुल बन कर तैयार है. अगर एक सप्ताह के अंदर […]
नये गरगा पुल के निर्माण के बाद अब इसके उद्घाटन को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं.
चास : प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद नया गरगा पुल बन कर तैयार है. अगर एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन ने औपचारिकता पूरी कर आम जनता के लिए पुल नहीं खोला तो किसी रिक्शा वाले से पुल का उद्घाटन करा दिया जायेगा. आम जनता की भावनाओं का कांग्रेस सम्मान करती है. स्थानीय सांसद और विधायक इस मुद्दे पर उदासीन हैं. 26 मार्च को मुख्यमंत्री बोकारो में थे.
इसके बाद भी पुल का उद्घाटन नहीं हुआ. जिला महासचिव मनोज राय ने कहा कि हर दिन लोग जाम की समस्या से जूझ रही है. अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर महिला प्रदेश महासचिव सह बोकारो जिला प्रभारी श्वेता सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रीता सिंह, ओबीसी जिला चेयरमैन दिलीप कुमार गुप्ता, अमर स्वर्णकार, सत्येंद्र यादव, विमल कृष्ण चौबे, आशा देवी, जीतेंद्र यादव, लाल मोहन लायक, हरेंद्र सिंह, इमारत हुसैन, अशोक प्रमाणिक, निजाम आदि मौजूद थे.
भाजयुमो ने की जल्द उद्घाटन की मांग : बोकारो. भाजयुमो की बैठक सेक्टर तीन ई स्थित कार्यालय में सचिव विक्की कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुंज बिहारी पाठक ने कहा कि नये गरगा पुल का उद्घाटन तुरंत होना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि नया पुल चालू होने से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा. बैठक में विवेक पाठक, सन्नी कुमार, सौरव कुमार, राजन तिवारी, बंटी कुमार, पंकज यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement