कसमार. भाकपा की जांच टीम ने शुक्रवार को कसमार में दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के मामले की जांच की़ भाकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम में पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो, इंसाफ के जिलाध्यक्ष हासिम अंसारी, उपाध्यक्ष मोइन अंसारी एवं समसुद्दीन अंसारी शामिल थे़.
इफ्तेखार ने बताया कि टीम ने यह पाया कि बाजार से मवेशी खरीद कर घर ले जाने वालों से भाजपा एवं बजरंग दल के लोग वसूली करते थे़ 19 मार्च को वसूली में विफल होने पर बैलों को छीनने का प्रयास किया. सुरजूडीह के लोगों ने बैलों को छीनने से बचाया, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज कर दी. भाजपा कार्यकर्ताओं को आशंका थी तो सूचना थाना को क्यों नहीं दी गयी़ मामले में पुलिस-प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की है़.
जांच टीम के सदस्यों ने आरोपितों को निर्दोष बताते हुए कहा कि मामले में सूरज साव आदि पर भी केस होना चाहिए. मामले को ले 31 मार्च को राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा़ भाजपा के पूर्व कसमार प्रखंड अध्यक्ष व सांसद के प्रखंड प्रतिनिधि यदुनंदन जायसवाल तथा मारपीट में घायल युवक सूरज साव ने अवैध वसूली के आरोप को बेबुनियाद बताया. तथा कहा कि इस इलाके में बड़े पैमाने पर पशु तस्करी हो रही है.