महिलाओं ने घेरा चौकीदार का घर
Advertisement
अभियान. शराबबंदी को लेकर आधी आबादी की मुहिम उग्र
महिलाओं ने घेरा चौकीदार का घर कसमार पंचायत और पिंड्राजोरा में महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर मुहिम छेड़ रखी है़ चेतावनी के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को कसमार में महिलाओं ने चौकीदार का घर घेर लिया. कसमार : कसमार चट्टी की महिलाओं ने बताया कि चट्टी निवासी चौकीदार के घर में कई […]
कसमार पंचायत और पिंड्राजोरा में महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर मुहिम छेड़ रखी है़ चेतावनी के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को कसमार में महिलाओं ने चौकीदार का घर घेर लिया.
कसमार : कसमार चट्टी की महिलाओं ने बताया कि चट्टी निवासी चौकीदार के घर में कई लोग पिछले कई साल से शराब की अवैध चुलाई करते हैं. आक्रोशित महिलाओं ने दो सप्ताह पूर्व गांव में रैली निकाल कर चेतावनी दी थी.
…और हुजूम उमड़ पड़ा : महिला समूह के कुछ सदस्यों ने चौकीदार के घर पर शराब बनाने के लिए महुआ एवं अन्य सामान दुकान से लाते कुछ लोगों को देखा. महिलाओं ने इसकी सूचना कसमार थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय मुखिया अनुराधा चौबे को दी़ सूचना के बाद कसमार थाना के एसआइ केपी राम दल-बल के साथ चट्टी पहुंचे़
पुलिस एवं महिलाओं ने घर की तलाशी ली़, लेकिन घर से शराब बनाने की कोई सामग्री बरामद नहीं हुई. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस दो घंटे विलंब से चौकीदार के घर पहुंची़ तब-तक चौकीदार के घरवालों ने शराब एवं महुआ को ठिकाने लगा दिया़ इधर, महिला समिति के सदस्यों ने पूरे गांव में शराब बनाने वालों एवं पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. मौके पर वार्ड सदस्य सरीता देवी, कल्याणी देवी, ललीता देवी, मंजू देवी, पारू देवी, सपना सिंह, राजश्री देवी, प्रतिमा देवी, शोभा देवी, काजल देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement