21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपील. होली को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक, सांसद ने कहा

शांति समितियों की भूमिका अहम डीसी-एसपी ने अमन-चैन कायम करने में सहयोग का अाग्रह किया बोकारो : होली और आने वाले पर्वों को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को सेक्टर 2 कला केंद्र में हुई. मौके पर धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा : छोटी-छोटी बातों से ही माहौल बिगड़ता है, इसलिए इस […]

शांति समितियों की भूमिका अहम

डीसी-एसपी ने अमन-चैन कायम करने में सहयोग का अाग्रह किया
बोकारो : होली और आने वाले पर्वों को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को सेक्टर 2 कला केंद्र में हुई. मौके पर धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा : छोटी-छोटी बातों से ही माहौल बिगड़ता है, इसलिए इस पर नजर रखने की जरूरत है. पर्वों के शांति व सदभावपूर्ण आयोजन में शांति समिति के सदस्यों को की भूमिका अहम होती है. डीसी राय महिमापत रे ने कहा : बोकारो जिला में वर्षों से सभी पर्व शांति व सद्भाव के साथ मनाये जाते रहे हैं.
उन्होंने होली समेत आनेवाले सभी पर्वों के आयोजन में इस परंपरा के निर्वाह की अपेक्षा की. उन्होंने लोगों से होली में हानिकारक रंगों से परहेज तथा बिना सहमति के किसी को रंग नहीं लगाने की अपील की. एसपी वाइएस रमेश ने कहा : विभिन्न स्तर पर गठित शांति समितियां सक्रिय रह कर होली व अन्य त्योहारों पर अमन-चैन का माहौल कायम रखने में मददगार सिद्ध होंगी.
उपद्रवी तत्वों को ले चौकसी जरूरी : बोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा : बोकारो की जनता शांतिप्रिय है. उम्मीद है सभी लोग मिल-जुल कर होली मनायेंगे. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा : उपद्रवी तत्वों पर नज़र रखने का दायित्व जन प्रतिनिधियों पर भी है. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने शांति समिति के सदस्यों से आपसी भाईचारा बनाये रखने में मदद की अपील की.
इनकी थी उपस्थिति : बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से भी सुझाव लिये गये. बैठक का संचालन अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने किया. डीडीसी अरविंद कुमार, चास एसडीओ मंजू रानी स्वासी, बेरमो एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, सभी डीएसपी, सीओ, बीडीओ, प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों के अलावा शांति समिति के सदस्य व विभिन्न समुदाय के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें