जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत कल्याणपुर गांव की धधकीडीह की एक महिला को डायन कहकर प्रताड़ित करने के मामले में आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग बाराडीह की पंसस पुष्पा देवी ने की. को ले रविवार को दर्जनाें महिलाओं के साथ पुष्पा देवी थाना पहुंची. थाने में मौजूद अवर निरीक्षक बालशरण सिंह से बात की. कहा
: अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी नही होने पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आंदोलन होगा. मौके पर लखी देवी, अमली देवी, मालती देवी, जगोती देवी, अनिता देवी, गुजरी देवी, मेघनी देवी, लक्ष्मी देवी, द्रोपदी देवी आदि मौजूद थीं. गौरतलब है कि धधकीडीह कीमहिला ने शनिवार की देर रात को थाना में मामला दर्ज कर गांव के ही चार लोगों महेश्वर मांझी, सुरेंद्र हांसदा, गोपीचंद मांझी व भीम मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़