जिला में 500 से अधिक सोना-चांदी के दुकान हैं. एसोसिएशन के सचिव विपिन अग्रवाल ने कहा : सरकार पेपरलेस काम की बात करती है, लेकिन एक्साइज ड्यूटी लगा कर व्यवसाय में एक अन्य विभाग को समाहित करने की कोशिश कर रही है. एक्साइज की जगह कोई अन्य टैक्स की व्यवस्था करनी चाहिए. अध्यक्ष आलोक रस्तोगी ने कहा : व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. एक्साइज के बोझ से दुकानदार आंकड़ों के फेर में ही उलझ कर रह जायेंगे. फैसले को हर हाल में वापस लेने की जरूरत है. दुकानदारों ने सिटी सेंटर में काला रिबन लगाकर रैली निकाली.
Advertisement
सर्राफा व्यवसायियों की हड़ताल से 12 करोड़ का नुकसान
बोकारो. चास बोकारो ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से आहूत हड़ताल के तीसरे दिन शुक्रवार को सिटी सेंटर, सेक्टर-04 में धरना-प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार को हड़ताल के कारण शहर में 70 लाख रुपये से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ, जबकि जिला में चार करोड़ रुपया से अधिक का नुकसान हुआ है. एसोसिएशन के अधिकारियों की माने […]
बोकारो. चास बोकारो ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से आहूत हड़ताल के तीसरे दिन शुक्रवार को सिटी सेंटर, सेक्टर-04 में धरना-प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार को हड़ताल के कारण शहर में 70 लाख रुपये से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ, जबकि जिला में चार करोड़ रुपया से अधिक का नुकसान हुआ है. एसोसिएशन के अधिकारियों की माने तो तीन दिन की हड़ताल में बोकारो जिला को 12 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
नहीं तो जारी रहेगी हड़ताल…: तीन दिवसीय हड़ताल के बाद भी सरकार की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा नहीं दिये जाने पर एसोसिएशन आगे भी हड़ताल जारी रखेगी. विपिन अग्रवाल ने कहा : देश स्तर पर एसोसिएशन ने मसले पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से बात की है. उन्होंने सकारात्मक भरोसा दिया है. सरकार भरोसे को कितना कायम रखती है, इस पर आगे का फैसला निर्भर करेगा. हड़ताल को चास-बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का समर्थन मिला. स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सियाराम शरण, चैंबर के धर्मनाथ पांडेय, एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय सोनी, गौरव रस्तोगी, सुरेश प्रसाद, शिबू सरकार, धीरज त्रिमूर्ति आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement