बोकारो : मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है. 2016-17 के लिए प्रस्तावित बजट में भी पूंजीपतियों के लिए ही योजना बनायी गयी है. गरीब व मध्यम वर्ग के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. यह बात बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज राय ने कही. मंगलवार देर रात चास स्थित आवासीय कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा : चास का नगर निगम का दर्जा मिलने से यहां की जनता में खुशी की लहर दौड़ी थी,
लेकिन वर्तमान हालात सोचने पर विवश कर रहा है. ननि में गंदगी का अंबार है. कमीशनखोरी बढ़ गयी है. जनता हर ओर से ठगा महसूस कर रही है. उच्च अधिकारी इस पर जल्द अमल करें. ऐसा नहीं होने पर पार्टी आंदोलन करने को विवश होगी. धन्यवाद ज्ञापन अशोक प्रमाणिक ने किया. जयदेव दत्ता, रोबिन मोदक, बब्लू प्रमाणिक, तपन दा, रवि चौधरी, विलंब स्वर्णकार, तपन बाउरी, शंकर धर, हरेंद्र चौधरी, कार्तिक अड्डी आदि मौजूद थे.