21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिट फंड. न्याय के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं लोग

कंपनी ने ठगा 21.76 लाख अदालत के आदेश पर थाना ने दर्ज किया मामला कर्मचारियों का पता सत्यापित नहीं हो पा रहा बोकारो : चास थाना के बगल के श्रीराम मार्केट में स्थित अलमाइटी हेचरी हसबेंडरी लिमिटेड नामक कंपनी ने दर्जनाधिक लोगों से 21.76 लाख रुपये की ठगी कर ली है. अल्प अवधि में रकम […]

कंपनी ने ठगा 21.76 लाख

अदालत के आदेश पर थाना ने दर्ज किया मामला
कर्मचारियों का पता सत्यापित नहीं हो पा रहा
बोकारो : चास थाना के बगल के श्रीराम मार्केट में स्थित अलमाइटी हेचरी हसबेंडरी लिमिटेड नामक कंपनी ने दर्जनाधिक लोगों से 21.76 लाख रुपये की ठगी कर ली है. अल्प अवधि में रकम दोगुना करने व ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर उक्त कंपनी ने दर्जनाधिक लोगों से लाखों रुपये का निवेश कराया. मैच्युरिटी का समय आने पर रातों-रात कंपनी का कार्यालय बंद हो गया और उसके कर्मचारी फरार हो गये. उक्त कंपनी में अपनी गाढ़ी कमाई लगाने वाले लोग अब दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.
थाना का चक्कर नहीं आया काम : ठगी के शिकार भुक्तभोगियों का कहना है कि अदालत के निर्देश पर स्थानीय चास थाना में अगस्त 2014 में कांड संख्या 107/14 दर्ज किया गया, लेकिन अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभियुक्तों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ लोग गुरुवार को चास थाना पहुंचे. चास पुलिस का कहना है कि उक्त कंपनी के कर्मचारियों का पता सत्यापित नहीं हो पा रहा है. इस कारण अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई में कठिनाई आ रही है.
एक दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायतवाद : भुक्तभोगियों ने यह मामला थाना में दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो चास के पत्थरकट्टा साइड निवासी शत्रुघ्न महतो समेत एक दर्जन लोगों ने अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया. अदालत के निर्देश पर चास पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. मामले में कंपनी के पदाधिकारी मुकेश प्रमाणिक, असीम मुखर्जी, अमिताभ पाल, अनुप कुमार, रंजीत, कृष्णा पद कोयरी, सतदल मंडल, लुतफर रहमान को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि केस में अभियुक्तों का दिया गया पता सत्य नहीं है. फलत: कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने में देरी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें