बीएसएल में टर्न-अराउंड के लिए संवाद कार्यक्रम
Advertisement
चुनौतियों का सामना मिलकर करें कर्मी
बीएसएल में टर्न-अराउंड के लिए संवाद कार्यक्रम बोकारो : सेल व बीएसएल के टर्न-अराउंड के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी संवाद कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगलवार को सुबह संयंत्र के केंद्रीय विद्युत अनुरक्षण समूह के लिए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस सभागार में व दोपहर के बाद हॉट स्ट्रिप मिल विभाग […]
बोकारो : सेल व बीएसएल के टर्न-अराउंड के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी संवाद कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगलवार को सुबह संयंत्र के केंद्रीय विद्युत अनुरक्षण समूह के लिए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस सभागार में व दोपहर के बाद हॉट स्ट्रिप मिल विभाग में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. केंद्रीय विद्युत अनुरक्षण समूह के लिए आयोजित कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक प्रभारी (विद्युत अनुरक्षण) केवी जयराम मुख्य अतिथि थे.
सहायक महाप्रबंधक (डीएनडब्ल्यू) वीआर नारायण व कनीय प्रबंधक (स्लैबिंग मिल) अभिनव कुमार ने एक प्रस्तुति से सेल व बीएसएल के टर्न-अराउंड से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला. सहायक महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-विद्युत) राजुल हरकरणी ने एक अन्य प्रस्तुतीकरण के माध्यम से केंद्रीय विद्युत अनुरक्षण समूह के पहलुओं पर चर्चा की. हॉट स्ट्रिप मिल में आयोजित कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधक डी चट्टोपाध्याय, उप महाप्रबंधक (एचआरडी) पीआर बालासुब्रह्मणियन सहित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. श्री सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने प्रतिभागियों को मिल कर सभी चुनौतियों का सामना करने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया.
कर्मियों को दी गयी आपदा प्रबंधन की जानकारी : बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सेमिनार कक्ष में मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने इस्पात कर्मियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. उद्घाटन बीएसएल के महाप्रबंधक (सुरक्षा) आरके त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम में संयंत्र के उप महाप्रबंधक, विभागीय सुरक्षा अधिकारी व कर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए. एनडीआरएफ की टीम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को आकस्मिक स्थिति से निपटने के उपायों की जानकारी दी. प्रतिभागियों को प्राकृतिक आपदा के अलावा अन्य आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यावहारिक जानकारी एनडीआरएफ की टीम ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement