18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च से पहले ऑन लाइन केस

अपराध व नक्सली घटनाओं पर रोक लगाने का दिया निर्देश बोकारो : अपराध व नक्सल घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले के एसपी वाइएस रमेश ने गुरुवार को अपराध समीक्षा बैठक की. कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में जिले के एएसपी, डीएसपी, एसडीपीओ व थानेदार रैंक के पुलिस अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद […]

अपराध व नक्सली घटनाओं पर रोक लगाने का दिया निर्देश

बोकारो : अपराध व नक्सल घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले के एसपी वाइएस रमेश ने गुरुवार को अपराध समीक्षा बैठक की. कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में जिले के एएसपी, डीएसपी, एसडीपीओ व थानेदार रैंक के पुलिस अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद एसपी ने पत्रकारों को बताया : जिले के सभी थाना को पूरी तरह से आधुनिक बनाने का काम अंतिम चरण में है. 31 मार्च से पूर्व सभी थानाें में ऑन लाइन एफआइआर दर्ज होने लगेगी.
कुछ माह में स्टेशन डायरी व थाना में होने वाले सभी काम कंप्यूटर पर ऑन लाइन होंगे. इसके लिए सभी थाना को कंप्यूटर सिस्टम, दो ऑपरेटर व जेनेरेटर उपलब्ध करा दिया गया है. ऑन लाइन मामला दर्ज होने के बाद केस से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी ऑन लाइन राज्य के सभी अधिकारी देख सकेंगे. कुछ माह बाद ऑन लाइन सिस्टम को कोर्ट व जेल से भी जोड़ा जायेगा. बीटीपीएस थाना में सबसे पहले ऑन लाइन एफआइआर दर्ज शुरू हो गयी है.
नक्सल अभियान में बरतें सतर्कता : एसपी ने बताया : समीक्षा बैठक में अपराध व नक्सल अभियान पर विशेष चर्चा की गयी. वाहन चोरी व गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की विस्तृत जानकारी पुलिस ने उपलब्ध करा ली है. नक्सल अभियान पर जाने से पूर्व पुलिस कर्मियों को पूरी सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए नक्सली क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. नक्सली क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गयी सूचना या जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर रवाना होने से पूर्व वरीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी देनी होगी. सूचना की सत्यता की जांच करने के बाद ही नक्सली क्षेत्र में छापेमारी की जायेगी. नक्सलियों के खिलाफ लांग रेंज पेट्रोलिंग व अन्य अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया है.
कोयला चोरी रोकने का निर्देश : जिले में साइकिल से हो रही कोयला चोरी पर भी रोक लगाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया. एसपी ने बताया : अमूमन जो लोग साइकिल से कोयला ले जा रहे हैं. वह बंद पड़े बीसीसीएल व सीसीएल के खदान से चोरी छुपे कोयला निकाल रहे हैं.
बंद पड़े खदान की भराई के लिये उपायुक्त ने संबंधित कंपनी को निर्देश जारी किया है. लोहा व अन्य आर्थिक अपराध पर भी पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. जिस पुलिस अधिकारी के क्षेत्र में आर्थिक अपराध होगा. उस पुलिस अधिकारी को दोषी माना जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें