बोकारो : कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में इंटीग्रेटेड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू हुआ. शिविर का उद्घाटन सीएस डॉ जेसी दास, स्टेट एपीडेमोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण कर्ण, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ दास ने कहा कि […]
बोकारो : कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में इंटीग्रेटेड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू हुआ. शिविर का उद्घाटन सीएस डॉ जेसी दास, स्टेट एपीडेमोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण कर्ण, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ दास ने कहा कि ‘प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. हम रोजाना मरीजों के संपर्क में रहते हैं. शरीर पर नये किस्म के वायरस का हमला होता है.
नयी बीमारियां पैदा होती है. हम ‘जिंका’ की चर्चा कर सकते हैं. ऐसे बीमारियों से निपटने के लिए कैसे रहें? किन बातों पर ध्यान दें? इसे गंभीरता से समझने की जरूरत है, ताकि आने वाले समय में नयी बीमारियों से प्रभावित लोगों को बचाया जा सके. पूरी सजगता के साथ रोगियों की जांच करें.’
स्लाइड के माध्यम से दी गयी जानकारी : प्रशिक्षक स्टेट एपीडेमोलॉजिस्ट (महामारी नियंत्रक) डॉ प्रवीण कर्ण व डीटीओ डॉ गुप्ता ने चिकित्सकों से प्रथम सत्र में कुछ बीमारियों के बारे में जाना. स्लाइड के माध्यम से नयी बीमारियों से उत्पन्न होनेवाली समस्याओं व उनके समाधान की चर्चा की. साथ ही बीमारी होने की स्थिति में उस पर नियंत्रण कैसे पाया जा सकता है? हेल्थ मैनेजमेंट की चर्चा करते हुए बीमारी की तह में जाने की बात कही गयी, ताकि निदान किया जा सके.
प्रखंड के एमओआइसी व एमओ को प्रशिक्षण : सदर से डॉ ज्योति लाल, डॉ निरोज जोजो, गोमिया से डॉ निशा कुमारी किडो, डॉ राकेश रंजन, तेनुघाट से डॉ शिवानी सिंह, बेरमो से डॉ शिल्पी आनंद, डॉ सुरभी शांडिल्या, डॉ कुणाल कुमार, जैनामोड़ से डॉ अरविंद शर्मा, चास से डॉ ज्ञानेश्वर मिश्र, चंदनकियारी से डॉ संजय कुमार, डॉ प्रिया, पेटरवार से डॉ विष्णु साव, डॉ पल्लवी सिंह, नावाडीह से डॉ कामेश्वर महतो प्रशिक्षण में शामिल थे. सेमिनार में डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, अभय कुमार बंटी मौजूद थे.