अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों 66वें कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा ले रही हैं.महोत्सव के बाद वह अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फ्रांस में छुट्टियां बिताएंगी.
विद्या के नजदीकी एक सूत्र ने बताया, "विद्या वर्तमान में कान में हैं. सिद्धार्थ महोत्सव की समाप्ति पर वहां पहुंच जाएंगे. दोनों के महोत्सव के बाद कुछ दिन के अवकाश पर फ्रांस में रहने का अनुमान है." महोत्सव में विद्या जूरी की सदस्य हैं. इस बार इस महोत्सव में भारत मेहमान देश है. विद्या ने बीते साल दिसम्बर में डिजनी यूटीवी, स्टूडियोज के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय कपूर से विवाह किया था.