बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत सहायक महाप्रबंधक व इससे ऊपर स्तर के अधिकारियों के लिए एक विशेष हिंदी कार्यशाला मानव संसाधन विकास केंद्र के सम्मेलन कक्ष में हुई. अधिशासी निदेशक ( कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद मुख्य अतिथि थ़े महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) विनय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि समेत सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. विशेष कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. श्री प्रसाद ने कहा : हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है. यह जिस प्रकार बोली जाती है, उसी प्रकार लिखी जाती है. इसके उच्चारण व लिखावट में जितनी समानता है, उतनी किसी अन्य भाषा में नहीं. इसमें अंगरेजी व अन्य भारतीय भाषाओं के शब्द भी घुल मिल गये हैं. इसलिए यह आज पूरे देश के लिए सर्वग्राह् हो गयी है. श्री प्रसाद ने सभी उच्चाधिकारियों से अपने-अपने विभागों में राजभाषा कार्यान्वयन में तेजी लाने का अनुरोध किया.
निर्धारित लक्ष्य की जानकारी
सहायक महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) शांता एच सिन्हा ने प्रतिभागियों को राजभाषानियम, अधिनियम व वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य की जानकारी दी. वरीय प्रबंधक-बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो आंचलिक कार्यालयने व्यवसाय में हिंदी की उपयोगितापर प्रकाश डालते हुए उच्चाधिकारियों को यूनिकोड प्रणाली द्वारा कंप्यूटर पर हिंदी में टाइप करने का प्रशिक्षण दिया.
संचालन कनीय प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन-राजभाषा) शंभु शरण सिंह व धन्यवाद ज्ञापन वरीय हिंदी अनुवादक बीबी राय ने किया.