Advertisement
मेडिकल-इंजीनियरिंग की फ्री कोचिंग
बसंत मधुकर बोकारो : अर्थाभाव में अच्छी कोचिंग से वंचित रहने वाले सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों के लिए बोकारो डीसी राय मिहमापत रे ने सुनहरा मौका दिया है. उपायुक्त की योजना के तहत जिला के सरकारी स्कूलों के 11वीं व 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए […]
बसंत मधुकर
बोकारो : अर्थाभाव में अच्छी कोचिंग से वंचित रहने वाले सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों के लिए बोकारो डीसी राय मिहमापत रे ने सुनहरा मौका दिया है. उपायुक्त की योजना के तहत जिला के सरकारी स्कूलों के 11वीं व 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी.बाद में शिक्षण प्रतिष्ठानों में प्रवेश मिलने पर उनकी फीस भी भरने में मदद की जायेगी.
टेस्ट के आधार पर होगा चयन : नि:शुल्क कोचिंग के लिए शिक्षा विभाग टेस्ट आयोजित करेगा. इसके आधार पर 30 का इंजीनियरिंग व 30 का मेडिकल की कोचिंग के लिए पर चयन किया जायेगा.
ब्रांडेड कोचिंग संस्थान के शिक्षक लेंगे क्लास : कोचिंग में उच्च शिक्षाधारी सरकारी शिक्षकों के अलावे शहर के जाने माने कोचिंग संस्थानों के शिक्षक भी पढ़ाएंगे. जिला प्रशासन इसके लिए बोकारो के कई इंस्टीट्यूट से संपर्क किया है. कोचिंग के संचालकों से भी विचार-विमर्श किया जायेगा.
रामरुद्र में चलेगा सेंटर : नि:शुल्क कोचिंग रामरुद्र प्लस 2 हाई स्कूल में चलाया जायेगा. चंदनिकयारी व चास के आसपास के स्टूडेंट, शिक्षकों के आने-जाने की सुविधा के अलावे स्कूल स्कूल की व्यवस्था व इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण इसका चयन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement