बोकारो : चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में केएम मेमोरियल व डीवीसी के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर व मोतियाबिंद आपरेशन हुआ. इसमें 350 की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार ने की. सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गयी. जांच के बाद 53 मरीजों को पावर युक्त चश्मा दिया गया.
जबकि मोतियाबिंद से पीड़ित 54 मरीजों में आंख संबंधी दिक्कत पाये जाने पर विशेष जांच की गयी. इसके बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर डॉ आलोक कुमार ने लेंस प्रत्यारोपण नि:शुल्क किया. आपरेशन व लेंस प्रत्यारोपन में ऑप्टोमेटिस्ट श्रेया, साक्षी, सरजू, दिलीप व अन्य तकनीशियन की टीम शामिल थे. काला चश्मा व दवा वितरण के साथ मरीजों को विदा किया गया. मौके पर डीवीसी के एसआइपी मैनेजर श्री सिन्हा, बोधीराम महतो, केएम अस्पताल के जीएम सह सीओसी बीएन बनर्जी, अरूण तिवारी, विजय तिवारी, तकनीशियन संजय आदि मौजूद थे.