बोकारो: जनता महंगाई से त्रस्त है, पर सरकार विदेश दौरा में मस्त है. केंद्र व राज्य सरकार के क्रिया कलाप से जनता ठगा महसूस कर रही है. जिन मुद्दों के साथ भाजपा सरकार बनी, वह सभी मुद्दों को भूल गयी. ये बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन शकील अख्तर ने कही. वह शुक्रवार को सेक्टर-01 स्थित होटल हंस रेजेंसी में पत्रकारों से बात कर रहे थे. शकील अख्तर ने कहा : अच्छे दिन की मार्केटिंग चिट फंड कंपनी का वादा सिद्ध हुआ. मोदी सरकार का अंत भी चिट फंड कंपनी की तरह ही होगा.
बीजीएच का मेडिकल कॉलेज नहीं बनाना हास्यास्पद : शकील अख्तर ने कहा : इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बोकारो दौरा शहर व राज्य के लिए फ्लॉप रहा. मंत्री के दौरे से आम लोगों को काफी उम्मीद थी, जो पूरा नहीं हो सका. बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खोलने में असमर्थता दिखाना हास्यास्पद है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार गिर रही है, फिर भी इसका फायदा जनता को नहीं मिल रहा है. सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है. किसान व गरीब आत्महत्या करने को विवश हैं, पर सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है.
दलित व अल्पसंख्यक असुरक्षित : शकील अख्तर ने कहा : मोदी सरकार बनने के बाद देश में दलित व अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हैदराबाद व दादरी की घटना इसे साबित करता है. दलित व अल्पसंख्यक का ख्याल सिर्फ कांग्रेस ही रख सकती है. मौके पर जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष डॉ परवेज नैय्यर, निजाम अंसारी, सरदार संतोष सिंह, विमल कृष्ण चौबे, सलीम सहजादा, मनोज कुमार, कमरूल हसन, अजीत राय, महेश मंडल, सिकंदर अंसारी, रीता सिंह, लाल मोहन नायक आदि मौजूद थे.