बोकारो : ये क्या हो रहा है? मकर संक्रांति के बाद तापमान बढ़ता है, पर इस साल तो उल्टा हो रहा है. ठंड तो घटने की बजाय बढ़ रही है. बुधवार को बोकारो के लोगों की सुुबह इसी सवाल के साथ हुई. मंगलवार की तरह बुधवार को भी बादल ने सूर्य को आगोश में ले रखा था. पूरे दिन सूर्य बादल की चादर से बाहर आने की जदेजहद करता रहा, पर सफलता नहीं मिली. इसका असर तापमान पर पड़ा. जाते- जाते ठंड ने प्रकोप दिखा दिया. आलम ये रहा कि पूरे दिन लोग स्वेटर व जैकेट पहने घर में ही दुबके रहे, बहुत जरूरत होने पर ही दहलीज से कदम बाहर निकाला.
BREAKING NEWS
मौसम ने ली अंगड़ाई. घर में दुबके रहे लोग, सूरज का नहीं हुआ दीदार, बढ़ी परेशानी
बोकारो : ये क्या हो रहा है? मकर संक्रांति के बाद तापमान बढ़ता है, पर इस साल तो उल्टा हो रहा है. ठंड तो घटने की बजाय बढ़ रही है. बुधवार को बोकारो के लोगों की सुुबह इसी सवाल के साथ हुई. मंगलवार की तरह बुधवार को भी बादल ने सूर्य को आगोश में ले […]
20 दिन में चारों मौसम का नजारा
जनवरी में ही बोकारो के लोगों ने चारों मौसम का लुत्फ उठा लिया. जहां 08 व 09 जनवरी को शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब था, वहीं 16 जनवरी को मौसम ने पत्तझड़ का अहसास करा दिया था. 04 व 05 जनवरी को न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 18 जनवरी की शाम व 19 जनवरी को दिन व रात में हुई बारिश ने बरसात का अनुभव करा दिया. बुधवार को पूरे दिन आसमान पर बादल छाये रहे. बुधवार को दोपहर में ही शाम का नजारा देखने को मिला. वाहन चालकों को दिन में ही हेड लाइट जला कर ड्राइव करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement