बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में 25 सालों की सेवा दे चुके 645 इस्पात कर्मियों को बुधवार को आयोजित दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया़ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस समारोह में बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा मुख्य अतिथि रहे़ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एएम केकरे, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) प के झा, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधक व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
सेल से जुड़ना सौभाग्य की बात
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में 25 सालों की सेवा दे चुके 645 इस्पात कर्मियों को बुधवार को आयोजित दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया़ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस समारोह में बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा मुख्य अतिथि रहे़ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा […]
उप महाप्रबंधक (कार्मिक) माला प्रवीण हेमरोम ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह की महत्ता पर प्रकाश डाला़ मुख्य अतिथि श्री मैत्रा ने उपस्थित इस्पात कर्मियों को उनकी निष्ठापूर्ण सेवा के लिये बधाई दी. अनुभवी कर्मियों की महत्ता का उल्लेख करते हुए उनके योगदान की सराहना की़ कहा : सेल के साथ 25 सालों की लंबी सफर तय करने के साथ-साथ संयंत्र के प्रति जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है़
114 अधिशासी व 531 अनधिशासी शामिल : समारोह के दौरान 114 अधिशासी व 531 अनधिशासियों को दीर्घ कालिक सेवा प्रमाण पत्र व उपहार दिये गये. दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह के प्रथम सत्र में 229 इस्पात कर्मियों को सम्मानित किया गया़ दूसरे सत्र में अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह व महाप्रबंधक (कार्मिक) बीके ठाकुर की ओर से 190 कर्मियों को और अंतिम सत्र में अतुल श्रीवास्तव व एसके सिंह ने 226 कर्मियों को को सम्मानित किया.
1981 में शुरू हुुई थी सम्मान देने की परंपरा: उल्लेखनीय है कि दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह की शुरुआत 1981 में हुई थी. यह परंपरा तब से लगातार जारी है़ सत्रों का संचालन बारी-बारी से कनीय प्रबंधक (कार्मिक) अंकिता देव, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) शिप्रा हेम्ब्रम व कनीय प्रबंधक पंकज कुमार ने किया़ प्रथम दो सत्रों का धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक-संकार्य) हर्षनाथ मिश्रा ने किया. अंतिम सत्र का धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) अनुपमा तिवारी ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement