बोकारो: एक बूंद रक्त से नव जीवन का संचार होता है. नव जीवन से एक ब्रह्मांड की रचना होती है. इसलिए हर किसी का धर्म व फर्ज है कि वह रक्तदान करे. इससे कोई बीमारी नहीं होती, न ही कमजोरी आती है.
रक्तदान संबंधी यह भ्रम निवारण रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस ब्लड बैंक के वाइस चेयरमैन एसएसपी वर्मा कर रहे थे. वर्मा सेक्टर वन स्थित ब्लड बैंक भवन परिसर में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र व ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में बोल रहे थे. शिविर में कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया.
रक्तदान करने वालों में ्रमोहन लाल गोराई, के नूरी, उत्तम स्वर्णगार, सुशील कुमार, विष्णु कुमार महतो, सुमित कुमार पाठक, अरविंद कुमार पासवान, किशोर प्रजापति, राकेश कुमार, मिथिलेश सिंह, जगदीश महतो, लालजीत सिंह, गोपाल कुमार ओझा, मो फहीम, क्यूम मोहम्मद आदि शामिल थे. रक्तदान शिविर को संपन्न कराने में केंद्र के गोपाल चंद्र ओझा, के नूरी व रेड क्रास के एसएसपी वर्मा, डॉ यू मोहंती, डॉ एसके सिन्हा, गोपाल मुरारका, योगेंद्र प्रसाद, राजकुमार महथा, रंजन, ब्रहमदेव सिंह, जगदीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही.