गांधीनगर: कुरपनिया आवासीय कॉलोनियों में अनियमित पेयजल आपूर्ति से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को बोकारो कोलियरी के सिविल ऑफिस का घेराव किया. लोगों का कहना था कि करगली फिल्टर प्लांट से एक माह से जलापूर्ति बंद है. एक-दो बार पानी चला भी तो लोगों के घर तक नहीं पहुंचा. यहां के आधा दर्जन बोरिंग फेल हो चुके हैं. खासमहल का पानी टैंकर भी बंद है.
एकमात्र बोकारो कोलियरी का टैंकर से कुछ लोगों को पानी मिलता है. कुरपनिया पानी टंकी के समीप बुस्टर पंप लगा कर टंकी में पानी चढ़ाने की योजना अधर में है.
प्रबंधन पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं करती है तो जीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा. सिविल अभियंता एन महतो ने बुस्टर पंप जल्द लगवाने व पेयजलापूर्ति नियमित करने का आश्वासन दिया. घेराव में संतोष कुमार, प्रीतम नाग, गौतम पाठक, राज किशोर सिंह, शंकर मंडल, मो फरीद, मो अकबर, विनय मिश्र, दीपक रवानी आदि शामिल थे.