17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को मिला बैग

बोकारो: बोकारो पुलिस की स्पेशल टीम को अंकित का स्कूल बैग हाथ लगा है. अपहर्ताओं से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर जीटी रोड स्थित डुमरी चिरैयाटाड़ पुल के पास स्कूल बैग मिला है. हालांकि, अंकित के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बरवाअड्डा, बगोदर, बरकट्ठा सहित […]

बोकारो: बोकारो पुलिस की स्पेशल टीम को अंकित का स्कूल बैग हाथ लगा है. अपहर्ताओं से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर जीटी रोड स्थित डुमरी चिरैयाटाड़ पुल के पास स्कूल बैग मिला है. हालांकि, अंकित के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बरवाअड्डा, बगोदर, बरकट्ठा सहित आस-पास के थाना क्षेत्र में पूछताछ की. मगर, अंकित का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर अंकित अपहरण मामले में स्पेशल टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

झूठ बोल रहे है अपहर्ता! : अपहर्ताओं ने पुलिस को बयान दिया है छपरा से लौटते समय उन्होंने अंकित को मारने के बाद स्कूल बैग फेंका था. लेकिन, अंकित का स्कूल बैग जहां से बरामद हुआ है, वहां की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है. स्कूल बैग बोकारो से डुमरी जाने के क्रम में जीटी रोड पकड़ते ही लगभग 25 मीटर पर बायीं को झाड़ी से बरामद हुआ है. इससे यह स्पष्ट होता है कि बैग छपरा जाते समय फेंका गया था. अगर बैग आते समय फेंका गया होता, तो बैग जीटी रोड के दायीं ओर होता, न कि बायीं ओर.

टिफिन में नहीं है लंच
पुलिस को अंकित का जो बैग मिला है, वह सही सलामत है. मगर, टिफिन में खाना नहीं है. बैग में अंकित की स्कूल डायरी, किताब-कॉफी, पेन-पेंसिल सभी है. अंकित ट्यूशन के लिए टिफिन में खाना लेकर निकला था. बैग बरामद करने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम चंपारण सहित आस-पास के क्षेत्र में छापामारी व पूछताछ कर रही है. साथ हीं स्थानीय थानों से भी संपर्क में हैं. अंकित के बैग बरामदगी के बाद पुलिस की स्पेशल टीम अपहरणकत्र्ताओं के निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें