बोकारो: वर्ष 2008 बैच के बीएसएल के लगभग 300 व सेल के लगभग 1000 जूनियर ऑफिसर को नववर्ष का तोहफा दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मिल सकता है. जूनियर ऑफिसर 2008 बैच का प्रोमोशन 31 दिसंबर को हो सकता है.
जूनियर ऑफिसर का प्रोमोशन लंबित है. प्रोमोशन नहीं होने से अधिकारियों में आक्रोश है. प्रोमोशन को लेकर अधिकारी बैठक कर रहे हैं.
साथ हीं ऑफिसर एसोसिएशन से भी संपर्क साध रहे हैं. इन अधिकारियों का साढ़े पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है. संभावना है कि इनका प्रोमोशन लिस्ट 31 दिसंबर को निकल जायेगा.