बोकारो : घाटा से उबरने के लिए सेल प्रबंधन ने पहल शुरू कर दी है. इसके तहत सेल बोर्ड ने अपने सभी आउट स्टेशन ऑफिस को बंद करने का निर्णय लिया है. सेल का आउट स्टेशन कोलकाता, मुंबई, चेन्नई आदि स्थानों पर है. आउट स्टेशन के कर्मी व अधिकारियों को सेल के विभिन्न इकाईयों में […]
बोकारो : घाटा से उबरने के लिए सेल प्रबंधन ने पहल शुरू कर दी है. इसके तहत सेल बोर्ड ने अपने सभी आउट स्टेशन ऑफिस को बंद करने का निर्णय लिया है. सेल का आउट स्टेशन कोलकाता, मुंबई, चेन्नई आदि स्थानों पर है. आउट स्टेशन के कर्मी व अधिकारियों को सेल के विभिन्न इकाईयों में तबादला किया जायेगा.
सोमवार को सेल प्रबंधन ने कोलकाता आउट स्टेशन के कर्मियों का तबादला सेल के विभिन्न इकाईयों में कर दिया. अधिकारियों की तबादला सूची भी जल्द निकलेगी. यहां उल्लेखनीय है कि इस वित्तीय वर्ष में सेल को 3000 से अधिक का घाटा हो चुका है. इसमें सिर्फ बीएसएल का 1000 करोड़ रुपया शामिल है.
सेल की बैठक में निर्णय : सेल के आउट स्टेशन को बंद करने का फैसला सेल बोर्ड की बैठक में लिया गया है. निर्णय के अनुसार ही आउट स्टेशन को बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई है. सोमवार को कोलकाता स्थित आउट स्टेशन के कर्मियों का तबादला सेल की विभिन्न इकाईयों में किया किया. अधिकारियों का तबादला शीघ्र होगा.