बोकारो : राउरकेला में एनजेसीएस नेताओं की बैठक छह जनवरी को होगी. इसमें एचएमएस, बीएमएस, सीटू व एटक के एनजेसीएस नेता शामिल होंगे. इसमें सेल कर्मियों को दुर्गा पूजा के मौके पर मिलने वाले बोनस पर विस्तार से चर्चा होगी. साथ ही बोनस के मुद्दे पर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
इसके अलावा कर्मियों के अन्य लंबित मांगों पर पर भी विचार होगा. एचएमएस से संबंद्ध क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री सह एनजेसीएस नेता राजेंद्र सिंह ने रविवार को बताया : एनजेसीएस नेताओं की बैठक छह जनवरी को राउरकेला में होगी. इसमें इंटक शामिल होगा या नहीं, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है. लेकिन, शेष सभी यूनियन के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे. बैठक में बोनस पर विशेष रूप से चर्चा होगी.