बोकारो : नव वर्ष के अवसर पर चास प्रखंड के सुनता पंचायत स्थित रांगाडीह में भारत विकास परिषद् बोकारो दक्षिण के तत्वधान में गरीब बच्चों को गर्म कपड़ा और जरूरत मंद वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया गया. परिषद् के कन्वेनर विशाल बसंल ने कहा : परिषद हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीब वृद्धों को गर्म कपड़ा व कंबल का वितरण किया जाता है.
मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है. मौके पर परिषद के सचिव संजय चौरसिया, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, अनिता सिन्हा, रेणु बसंल, शिव शंकर, जितेन्द्र शर्मा, प्रदीप नरायाण, प्रेम कुमार, रमण सिन्हा, समाजिक कार्यकर्ता योगो पूर्ति, महेश्वर सोरेन, हीरालाल हंसदा, बाबूलाल मांझी, आनंद हांसदा, निवारण हांसदा आदि मौजूद थे.