बोकारो : सिटी थाना परिसर स्थित एफसीसी (फैमिली काउंसेलिंग सेंटर) में रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता शशि भूषण ने की. इसमें चार मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें बालीडीह निवासी चिंता देवी ने बताया : उसके पति संजय साव शराब पीकर मारपीट करते हैं. सेंटर में संजय साव ने शराब नहीं पीने की बात कही. अराधना चौबे सेंटर में पटना से पहुंची. बताया कि उनके पति निरंजन चौबे नवंबर माह में विदाई कराने की बात कही.
और धोखे में रख कर नवंबर में ही फैमिली कोर्ट बोकारो में केस कर दिया. चंद्रावती देवी व सरोज के मामले में सरोज ने बताया : बड़ी बहन व छोटी बहन की शादी में रुपया खर्च किया. इसके बाद भी मां पैसे की मांग कर रही है. बांधगोड़ा निवासी शिव प्रसाद ने पत्नी फुल कुमारी की विदाई करायी. सुनवाई के दौरान गंगा भालोटिया, पूर्णिमा सिंह, डॉ माला वर्मा, अशोक कांता लाल, शशि लांबा, नियोति डे, अमिषा अग्रवाल, आरपी सिंह, राजेश कुमार, बैजू रजक, अंजली, शीला प्रसाद, अफरोज राणा, महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी मौजूद थे.