18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइ गोदाम में अनलोड नहीं हो पा रहे चावल

बोकारो: उत्तासारा व बगदा मूंगों पैक्स के चावल से भरे पांच ट्रक एफसीआइ गोदाम में पांच दिनों अनलोड नहीं हो पा रहे हैं. वजह गोदाम मजदूर माल उतारने के लिए प्रति बोरा छह रुपये की मांग कर रहे हैं. यह जानकारी जिला सहकारिता अधिकारी ने दी है. पैक्सों का कहना है कि विभाग की ओर […]

बोकारो: उत्तासारा व बगदा मूंगों पैक्स के चावल से भरे पांच ट्रक एफसीआइ गोदाम में पांच दिनों अनलोड नहीं हो पा रहे हैं. वजह गोदाम मजदूर माल उतारने के लिए प्रति बोरा छह रुपये की मांग कर रहे हैं.

यह जानकारी जिला सहकारिता अधिकारी ने दी है. पैक्सों का कहना है कि विभाग की ओर से पैक्सों को मात्र सात रुपये ही धान व चावल को लोड व अनलोड करने के लिए दिये जाते हैं. पहले लोडिंग व अनलोडिंग के लिए तीन-तीन रुपये का भुगतान करना पड़ता था. पैक्सों ने विभाग से मजदूरों की मांग को देखते हुए 24 रुपये प्रतिबोरा लोड व अनलोड करने के लिए राशि की मांग की है. फिलहाल ट्रकों के अनलोडिंग नहीं होने से इसका नुकसान पैक्स प्रबंधकों को उठाना पड़ रहा है. उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से ट्रक का किराया भी चुकाना होगा.

पैक्सों में चलेगा सदस्यता अभियान
जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया : सभी 244 नव निबंधित पैक्सों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में मंगलवार सदस्यता का दिन घोषित किया गया है. सभी बीसीओ भी अपने क्षेत्र के पैक्स में प्रत्येक किसान परिवार से एक व्यक्ति को सदस्य बनायेंगे. इसके लिए किसानों को को-ऑपरेटिव बैंक में 110 रुपये अपने पहचान पत्र सदस्यता के लिए आवेदन में संलगA करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें