बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में बुधवार को हो हल्ला, हंगामा, पत्थरबाजी व कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक मामला बीएसएल की ओर से दर्ज कराया गया है. इसमें पांच नामजद अभियुक्त हैं, जबकि 50 से 60 अज्ञात होमगार्ड जवान व लगभग 200 अज्ञात खटालवासियों को भी अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने […]
बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में बुधवार को हो हल्ला, हंगामा, पत्थरबाजी व कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक मामला बीएसएल की ओर से दर्ज कराया गया है. इसमें पांच नामजद अभियुक्त हैं, जबकि 50 से 60 अज्ञात होमगार्ड जवान व लगभग 200 अज्ञात खटालवासियों को भी अभियुक्त बनाया गया है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज कुमार यादव व सत्येंद्र यादव (दोनों खटालवासी), राहुल रंजन सिंह, अनिल शास्त्री व रंजीत कुमार (तीनो होमगार्ड जवान) का नाम शामिल है.
सुरक्षा में लगे रहे पुलिस पदाधिकारी : बीजीएच की सुरक्षा में बुधवार को रातभर स्थानीय थानेदार डटे रहे. सेक्टर नौ थानेदार त्रिलोकीनाथ झा, सेक्टर चार थानेदार आदित्य कुमार मिश्रा व सेक्टर छह थानेदार परमेश्वर लियांगी अस्पताल परिसर में सुरक्षाबलों के साथ रहे. गौरतलब है कि बुधवार को दिन भर अस्पताल परिसर में हंगामा होता रहा.
मृत जवान गोपी पासवान के परिजनों को नौकरी दिलाने के लिए होमगार्ड जवान आपातकालीन सेवा कक्ष के मुख्य द्वार पर आंदोलरत थे. उन्हें हटाने के लिए सीआइएसएफ द्वारा लाठी चार्ज की गयी थी. उग्र भीड़ द्वारा पत्थरबाजी की गयी थी.