बोकारो: अदालत के आदेश पर स्थानीय हरला थाना में एक विकलांग महिला से हुए दुष्कर्म व ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले का शिकायतवाद महिला ने कोर्ट में दर्ज करायी थी.
महिला के शिकायतवाद के आधार पर स्थानीय थाना में सेक्टर नौ के रामडीह मोड़, कुम्हार चौक निवासी राजेंद्र महतो, शंकर महतो व बालीडीह पोलटेकनीक कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली एक युवती को अभियुक्त बनाया गया है.