बोकारो: सेक्टर चार स्थित होटल हिल टॉप में गुरुवार को सुरक्षित व अपराध मुक्त बोकारो बनाने से संबंधित एक संगोष्ठी हुई.
परिचर्चा बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन व बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : शहर को सुरक्षित व अपराध मुक्त बनाने में पुलिस के साथ-साथ आम शहरी को भी सशक्त भूमिका निभानी होगी.
एसोसिएशन की ओर से बोकारो पुलिस के अधिकारियों व सिपाहियों को सम्मानित किया गया. एचके लाल अभियंता ने कहा : पुलिस व आम जनता के बीच विश्वास बढ़ाने की जरूरत है. बोकारो ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ एसएन शर्मा ने कहा : समाज की रक्षा के लिए पुलिस को एक सबल तंत्र बनाये रखने की जरूरत होती है. आम शहरी को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. मौके पर समाज सेवी सुरेश कुमार, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी, महामंत्री आरपी चौधरी, सदस्य डॉ संगीता, अधिवक्ता उषा श्रीवास्तव, कंट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष जे चौधरी, सचिव राजेंद्र, सदस्य एनके सिन्हा, समाज सेवी एइ झा ने भी अपने विचार रखे.